हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस: चंबा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को किया जागरूक - अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस

चंबा में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना संकट के चलते नहीं हो पाया, लेकिन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

Police made youth aware through social media about drug addiction in Chamba
अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

By

Published : Jun 26, 2020, 8:58 PM IST

चंबा :शुक्रवार कोअंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पूरी दुनिया भर में मनाया गया, लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते नशा निवारण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. जिसके चलते इस बार पुलिस विभाग ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों और युवाओं को जागरूक किया. इस दौरान नशे से दूर रहने की सलाह दी गई. जिले के अंतर्गत आने वाले सूलिनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने युवाओं और अन्य लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया.

डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने बताया आज नशा निवारण दिवस पूरी दुनिया भर में मनाया जाता है, लेकिन उसके बावजूद इस साल महामारी के माध्यम से हम नहीं मना पाए, लेकिन युवाओं और लोगों तक नशा के कुप्रभावों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी. इस दौरान कहा गया कि नशे से दूर रहकर अपना बचाव कर परिवार का भी सहयोग करें.

वीडियो

‘नशीले पदार्थों का सेवन जीवन के लिए घातक’

शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक लघु पुस्तिका ‘नशीले पदार्थों का सेवन जीवन के लिए घातक’ का विमोचन किया. यह लघु पुस्तिका मादक दवाओं के दुरुपयोग विषय पर लिखी गई है. सीएम ने उम्मीद जताई कि यह पुस्तिका युवाओं को इस बुरी आदत को छोड़ने और स्वस्थ जिंदगी जीने में मदद करेगी. जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह लघु पुस्तिका मादक दवाओं के दुरुपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पुस्तिका युवाओं को इस बुरी आदत को छोड़ने और स्वस्थ जिंदगी जीने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें :चंबा मेडिकल कॉलेज में PCR लैब के लिए सरकार ने दिए 1 करोड़ रुपए, 5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details