चंबा :शुक्रवार कोअंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पूरी दुनिया भर में मनाया गया, लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते नशा निवारण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. जिसके चलते इस बार पुलिस विभाग ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों और युवाओं को जागरूक किया. इस दौरान नशे से दूर रहने की सलाह दी गई. जिले के अंतर्गत आने वाले सूलिनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने युवाओं और अन्य लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया.
डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने बताया आज नशा निवारण दिवस पूरी दुनिया भर में मनाया जाता है, लेकिन उसके बावजूद इस साल महामारी के माध्यम से हम नहीं मना पाए, लेकिन युवाओं और लोगों तक नशा के कुप्रभावों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी. इस दौरान कहा गया कि नशे से दूर रहकर अपना बचाव कर परिवार का भी सहयोग करें.