हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिगड़ैल वाहन चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए काटे चालान - himachal pardesh news

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ डलहौजी पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा, नशा करके वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर चालान किए गए

डलहौजी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए काटे चालान

By

Published : Aug 16, 2019, 10:52 PM IST

चंबा: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ डलहौजी पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ दिया है. यह अभियान एडिशनल एसएचओ कृष्ण कुमार की अगुवाई में गांधी चौक पर चलाया गया.

नाके दौरान पुलिस ने मौके से गुजर रहे वाहनों को रोककर शरीर में अल्कोहल के स्तर की जांच की. जांच दौरान कई चालक नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए.

एडिशनल एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि नशा करके वाहन चलाने से लोग अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालते हैं. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं का अंदेशा कहीं ज्यादा बढ जाता है और ज्यादातर वाहन दुर्घटनाएं नशे के कारण ही होती हैं. इस विशेष अभियान के तहत वाहन चालकों की काऊंसिलिंग की जा रही है और जागरूक किया जा रहा है. वहीं नशा करके वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर चालान किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details