चंबाःहिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर पेयजल योजना मुहैया करवाने की बात करती है लेकिन चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले तीसा उपमंडल के नाल गांव में पिछले 6 महीनों से पानी नहीं आया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी
बता दें कि इस महामारी के दौर में लोगों को प्राकृतिक स्त्रोत से पानी लाना पड़ रहा है जो काफी दूर है हालांकि कई बार लोगों ने जल शक्ति विभाग से मांग भी की है, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना किया गया है जिसका खामियाजा नाल गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, लोगों को रोजाना अपने और अपने मवेशियों के लिए पानी 2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है.
हालांकि सरकार लोगों को हर घर नल योजना के तहत पानी का कनेक्शन देने की बात कर रही है ताकि हर घर में स्वच्छ पानी पहुंच सके, लेकिन जिस तरह से नाल गांव में पिछले 6 महीनों से पानी नहीं आया है. उससे कहीं ना कहीं सरकार के दावों पर सवाल खड़ा होता है. अगर इस महामारी में भी लोगों को पानी की समस्या से आए दिन दो-चार होना पड़ रहा है.
पानी की समस्या का जल्द कोई हल न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि इस महामारी के दौर में भी पिछले 6 महीनों से नाल गांव में पानी नहीं आया है, जिसके चलते गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार जल शक्ति विभाग को भी लोगों ने आग्रह किया है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं लोगों ने इस समस्या का हल करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी की समस्या का जल्द कोई हल नहीं निकाला गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील