चंबा: डलहौजी नागरिक अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है. सरकार ने यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने किए मंजूरी प्रदान की है. इस पर डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम को लिखा था पत्र
आशा कुमारी ने कहा कि यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाना बेहद जरूरी था. डॉक्टरों से भी इस बारे में बात हुई थी. सीएम जयराम से भी यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी. इसको लेकर सीएम को एक पत्र भी लिखा था. अब यहां सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है. इससे यहां के लोगों को फायदा होगा.