हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा: प्रशासन ने खोले भरमाणी मंदिर के दानपात्र, लाखों की राशि हुई प्राप्त - भरमाणी माता मंदिर

चंबा प्रशासन ने शनिवार को भरमाणी माता मंदिर में मौजूद तीन दानपात्रों को खोला है. जिनमें प्रशासन को में एक लाख बीस हजार 950 रुपये की राशि प्राप्त हुई है.

दानपात्र

By

Published : Aug 25, 2019, 8:37 AM IST

चंबा: जिला चंबा में मणिमहेश यात्रा के में पड़ने वाले अहम पड़ाव भरमाणी माता मंदिर में शनिवार को प्रशासन नें मंदिर में स्थापित तीन दानपात्रों के ताले खोले हैं. इस दौरान इन दानपात्रों में एक लाख बीस हजार 950 रुपये की राशि प्राप्त की गई है.

जानकारी के अनुसार तहसीलदार भरमौर की अगुवाई में एक कमेटी शनिवार को भरमाणी माता मंदिर पहंची. इस दौरान कमेटी ने यहां तीन दानपात्रों के ताले खोले. टीम में तहसील कार्यालय के लिपिक अवनीश कुमार, पटवारी मलकौता सोनू राम, केवल सिंह और पुजारी पंकज कुमार और चैकस शर्मा शामिल रहे.

वीडियो.

इस दौरान दानपात्रों से निकाली गई राशि की मौके पर ही गिनती भी की गई. जिनमें कुल एक लाख बीस हजार 950 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. बता दें कि भरमाणी माता मंदिर यात्रा का एक अहम पड़ाव है. न्यास की ओर से यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सैकड़ों दानपात्र स्थापित किए हैं. यात्रा के संपन्न होने के बाद इन्हें भी खोला जाएगा.

बता दें कि तहसीलदार भरमौर ज्ञान चंद की अगुवाई और दो पुजारियों की देखरेख में यह प्रक्रिया संपन्न हुई है. मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष पृथी पाल सिंह ने खबर की पुष्टी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details