चंबा:जिला चंबा में जोत रो[ पर बनेरा के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए. मृतका महिला के शव का चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस थाना चंबा सदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने हादसे की पुष्टि की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस थाना सदर चंबा में सूचना मिली कि एक कार सिहुंता से भलेई मंदिर की तरफ जा रही थी, बनेरा में दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गिर गई, जिसमें 3 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुल्तानपुर की टीम अस्पताल पहुंची.