हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में 1 और पॉजिटिव मामला आया सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 11 - कोरोना संक्रमण

चंबा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. इसके चलते जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है.

corona cases in chamba
चंबा में कोरोना के मामले

By

Published : Jul 10, 2020, 1:53 PM IST

चंबा: जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. इसके चलते जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति नोएडा से आया था और चुवाड़ी में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था. वहीं, अब पॉजिटिव पाए गए इस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर बालू इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.

जिला चंबा में अभी तक कोरोना वायरस के 8,253 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 47 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सैंपलिंग लगातार की जा रही है. इसके चलते गुरुवार को चंबा से 146 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया और बाकी सभी सैंपल निगेटिव आए हैं.

वीडियो

जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने कहा कि जिला में एक्टिव केस की संख्या 11 है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति सलूणी का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि ये संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था.

बता दें कि अभी तक चंबा में कोरोना के कुल 59 मामले सामने आए हैं, जबकि इनमें से 47 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 11 हैं. वहीं, देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1100 पार कर चुका है, जबकि 800 से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 9 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:चंबा में मानसून सीजन को लेकर प्रशासन अलर्ट, लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील

ये भी पढ़ें:युवक मंडल-नायब तहसीलदार के बीच बैठक, कुठेहड प्रोजेक्ट पर नहीं बनी सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details