चंबा: जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. इसके चलते जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति नोएडा से आया था और चुवाड़ी में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था. वहीं, अब पॉजिटिव पाए गए इस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर बालू इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.
जिला चंबा में अभी तक कोरोना वायरस के 8,253 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 47 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सैंपलिंग लगातार की जा रही है. इसके चलते गुरुवार को चंबा से 146 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया और बाकी सभी सैंपल निगेटिव आए हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने कहा कि जिला में एक्टिव केस की संख्या 11 है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति सलूणी का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि ये संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था.