डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डल्हौजी में शनिवार रात कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. इस घटना का पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद पतरेनी रोड की तरफ जा रहा था, अचानक भालू सामने आ गया और उस पर हमला कर दिया. प्रकाश चंद जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इतने में एक पानी का टैंकर वहां पहुंचा. टैंकर ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही उसने देखा कि भालू सड़क के बीच एक व्यक्ति पर हमला करके नोच रहा था. टैंकर ड्राइवर और उसके साथ बैठे सहयोगी ने शोर मचाया और गाड़ी से रॉड निकाली. जिसके बाद पीड़ित को भालु के चुंगुल से छुड़ाया.
नजदीकी होटल मालिक ने की मदद