चंबाः भरमौर एनएच पर खडामुख बांध में मिले शव की शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान दुर्घटना के बाद लापता चल रहे रजेरा निवासी भगवान सिंह के तौर पर की गई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं रावी नदी पर ही कलसूई के पास मिले अन्य शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज चंबा की मार्चेरी में रखवा दिया है. पुलिस ने शव की पहचान को लेकर विभिन्न थानों व चैकियों को मृतक का हुलिया भेज दिया है.
बता दें कि चार सिंतबर को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खडामुख बांध में जा गिरा था. जिसमें चालक समेत सवार एक अन्य व्यक्ति लापता हो गए थे. वहीं हादसे के पंद्रहवें दिन खडामुख बांध से एक शव बरामद किया गया था. वहीं कलसूई के पास भी बुधवार को एक लाश रावी नदी से बरामद की गई थी. आरंभिक तौर पर दोनों शव हादसे के बाद लापता चल रहे लोगों की मानी जा रही थीं. इस बीच भरमौर थाना पुलिस के कब्जे वाले शव की पहचान लापता चल रहे वाहन सवार भगवान सिंह के रूप में हुई है. भरमौर सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं प्रशासन की ओर से दस हजार की फौरी राहत मृतक के परिजनों को प्रदान कर दी है. वहीं कलसूई के पास मिले शव की पहचान नहीं हो पाई हैं.
चंबा पुलिस के शव को कब्जे में लेने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी पहचान से इंकार कर दिया. पुलिस के अनुसार मृतक की आयु बीस से पच्चीस वर्ष के बीच है. मृतक की छाती के दाहिनीं ओर भगवान शिव का टैटू अंकित है. पुलिस के मुताबिक तीन दिनों तक शव की पहचान न होने की सूरत में इसे लावारिस मानकर एसडीएम की इजाजत के बाद दाह संस्कार हेतु नगर परिषद को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस शव की पहचान को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार का कहना है कि शव की पहचान को लेकर विभिन्न पुलिस थानों व चैकियों में दर्ज गुमशुदा लोगों के रिकार्ड को खंगाला जा रहा है.