चंबा: जिला के बरला में नुरपूर-लाहड़ू मार्ग पर राधाष्टमी के पावन मौके पर कुंजर महादेव जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. जिसमें 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
कुंजर महादेव की पूजा के लिए बाइक से जा रहे थे श्रद्धालु, एक की मौत, एक की हालत गंभीर - accident news chamba
राधाष्टमी के पावन मौके पर कुंजर महादेव जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.
जानकरी के अनुसार सुबह नुरपूर-लाहड़ू मार्ग पर बरला में मोटरसाइकिल पीबी-35आर1331 खाई में जा गिरी. जिसमें पठानकोट के साहिब जादिया निवासी 29 वर्षीय अभिषेक पुत्र श्यामसुंदर की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चुवाड़ी स्थित सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, 22 वर्षीय विशु शर्मा पुत्र तरसेम पाल हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है. जिसे चुवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
पुलिस थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों युवक कुंजर महादेव मंदिर जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन जारी है.