हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत - चंबा

जिला के जसौरगढ़ के पास एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति शादी समारोह से वापिस आ रहा था और इस दौरान जसौरगढ़ के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

दुर्घटनास्थल पर व्यक्ति का शव.

By

Published : Jul 12, 2019, 5:10 PM IST

चंबा: जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसौरगढ़ के पास एक अनियंत्रित कार खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

दरअसल, हिमगिरी पंचायत के चेची गांव का लाल चंद शुक्रवार को शादी समारोह से वापिस आ रहा था. इस दौरान जसौरगढ़ के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. लाल चंद एनएचपीसी में सेवाएं देने के बाद सेवा मुक्त हुआ था.

मामले में सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि कार गिरने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. मौके पर गाड़ी नंबर एचपी 48 7552 सौ मीटर गहरी खाई में गिरी थी. मौके पर बरामद लाल चंद के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details