हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, एक किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार - हिमाचल प्रदेश

गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज. कोर्ट में पेश करेगी चंबा पुलिस.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 22, 2019, 8:51 PM IST

चंबा: चंबा-तीसा मार्ग पर कोटी के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक राहगीर को 1 किलो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करेगी.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सदर थाने के पुलिस ने चंबा-तीसा मार्ग पर कोटी के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. नाकेबंदी के दौरान चुराह उपमंडल के भड़सर गांव निवासी महबूब खान पुत्र अब्दुल गफ्फार हाथ में बैग लिए पैदल आ रहा था. पुलिस को देख आरोपी घबरा कर भागने लगा. संदेह के आधार पर पुलिस ने उसकी तालाशी ली. पुलिस को बैग से एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई.

वहीं, चंबा एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details