चंबा:सांसद किशन कपूर मंगलवार को चंबा जिला के दौरे पर रहे. उन्होंने इस दौरान दिशा थीम के तहत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. कोविड-19 में किए गए कार्यों का फीडबैक भी लिया.
इस मौके पर सांसद किशन कपूर ने कई अधिकारियों के कामकाज को लेकर नाराजगी भी जताई. किशन कपूर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का बखूबी पालन किया जा रहा है. इसको लेकर सभी विभागों के अधिकारी बेहतरीन काम किया.
योजनाओं का लिया फीडबैक
किशन कपूर ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र होने के नाते विकास कार्यों का फीडबैक सरकार तक पहुंचाना मेरा काम है. इसके साथ ही किशन कपूर ने किसी भी कार्य को लेकर विभागों को हो रही परेशानियों को भी प्रमुखता से जाना, ताकि केंद्र और राज्य सरकार से बजट मुहैया कराया जा सके और जनता को लाभ दिलाया जा सके.
चंबा-कांगड़ा सांसद किशन कपूर ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया. किस-किस विभाग को कौन-कौन सी योजनाएं सौंपी गई हैं. क्या वह जमीनी स्तर पर चल पा रही हैं या नहीं. इसकी जानकारी ली गई. योजनाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए, इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार सक्रीय तरीके से भूमिका निभाकर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :भरमौर में मिला कोरोना पॉजिटिव, लाहल मुहाल कंटेनमेंट तो अन्य 6 गांव बफर जोन घोषित
ये भी पढ़ें:नाहन को CM जयराम ने दी करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन किए कई शिलान्यास और उद्घाटन