चंबा: जिला चंबा के सलूणी में गुरुवार देर रात एक मोबाइल की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार को आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस मामले की जांच कर आग लगने के कारण का पता लगाने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मोबाइल दुकान में आग देर रात एक बजे लग गई. वहीं दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने गया, उस वक्त उसे दुकान में आग लगने का पता चला.