चंबा: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर ने गुरुवार को चंबा के भनौता गांव में 3 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित भेड़ फार्म का शिलान्यास किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि पहाड़ी गाय का संरक्षण कर उसे गौरी ब्रांड के नाम से विकसित किया जा रहा है, जिससे इसके दूध में बढ़ोतरी होगी और जल्द ही इसका दूध गौरी मिल्क के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.
चंबा के भनौता में करीब 4 करोड़ से तैयार होगा भेड़ फार्म, युवाओं को मिलेगा रोजगार - भेड़ फार्म
पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर ने गुरुवार को चंबा के भनौता गांव में 3 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित भेड़ फार्म का शिलान्यास किया. ये भेड़ फार्म 86 बीघा जमीन पर बनेगा और इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है. इस भेड़ फार्म में 400 के लगभग भेड़ों को रखने की क्षमता होगी और इस केन्द्र में गद्दी बकरियों को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से स्थान बनाया जाएगा.
ये भेड़ फार्म 86 बीघा जमीन पर बनेगा और इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है. इस भेड़ फार्म में 400 के लगभग भेड़ों को रखने की क्षमता होगी और इस केन्द्र में गद्दी बकरियों को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से स्थान बनाया जाएगा. कंवर ने कि यह केन्द्र युवाओं को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करने के लिए एक सराहनीय पहल है. फार्म का निर्माण कार्य भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और पशुपालन विभाग ने इसके लिए 90 लाख की पहली किश्त उनके नाम जारी कर दी है.
मंत्री ने बताया कि जल्द ही पात्र किसानों को अच्छी नस्ल की गाय और भूरा प्रजाति की भैंसें उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ ही उन्हें इसके अच्छे दाम भी मिलेंगें. उन्होंनें कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा 434 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलेगी. प्रदेश सरकार का विकास ही एक ध्येय है और इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं.