चंबा:जिला के भटियात उपमंडल में निर्माणाधीन फिन्ना सिंह मीडियम इरीग्रेशन प्रोजेक्ट लाहडू का श्रम निरीक्षक एसआर वर्मा ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान श्रम निरीक्षक ने मजदूरों को भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही आत्मनिर्भर योजना की जानकारी प्रदान की. साथ ही श्रम निरीक्षक ने मजदूरों को योजना से मिलने वाले लाभों के बारे जानकारी दी और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया.
प्रवासी मजदूरों को मिलेगा आत्मनिर्भर योजना का लाभ, श्रम निरीक्षक ने भटियात में दी जानकारी - श्रम नियमों की जानकारी
भटियात उपमंडल में निर्माणाधीन फिन्ना सिंह मीडियम इरीग्रेशन प्रोजेक्ट लाहडू का श्रम निरीक्षक एसआर वर्मा ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान श्रम निरीक्षक ने मजदूरों को भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही आत्मनिर्भर योजना की जानकारी प्रदान की और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया.
निरीक्षण के दौरान मौके पर 29 प्रवासी मजदूर काम करते हुए पाए गए. यह मजदूर देश के विभिन्न राज्यों से रोजगार के लिए प्रदेश आए हुए हैं. यह सभी मजदूर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार राज्य से संबंध रखते हैं. उन्होंने उपस्थित सभी कामगारों को श्रम नियमों की जानकारी दी. साथ ही भारत सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई आत्मनिर्भर योजना के तहत 29 प्रवासी मजदूरों के फॉर्म भरवाएं और स्थानीय पंचायत प्रधान व उपप्रधान के हस्ताक्षर करवा कर सत्यापित किए.
आत्मनिर्भर योजना जो कि कोरोना वायरस के दौरान सिर्फ प्रवासी मजदूरों के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई गई है. इसके अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को मई और जून 2 महीने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति महीना 5 किलो चावल और 1 किलो काला चना की दाल मुफ्त मिलेगी.
श्रम निरीक्षक एसआर वर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूर पंचायत प्रधान, सरकारी उचित मूल्य की दुकानों और श्रम निरीक्षक से पूछ कर इस आत्मनिर्भर योजना का लाभ उठा सकते हैं. वर्मा ने बताया कि वह हर रोज जहां-जहां प्रवासी मजदूर हैं, उनके पास जाकर और उन्हें बता कर इस आत्मनिर्भर योजना का लाभ फॉर्म भरवा कर मजदूरों को दे रहे हैं, जिससे वह इस योजना का लाभ उठा सके.