चम्बा: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा ने दवा भंडारण से निरीक्षण के लिए पांच दवाइयों के सैंपल भरे हैं. जांच के लिए भेजी गई दवाइयों में गठिया, शुगर और मल्टी विटामिन संबंधित दवाइयां शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक दवा का भी सैंपल भरा है. कोरोना मरीजों के साथ अस्पताल के अन्य मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं. इन सभी दवाइयों को जांच के लिए विभाग की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.
पुराने स्टॉक में एक भी एक्सपायर दवाइयां नहीं
मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन मरीजों को दवा भंडारण से ही दवाइयों की सप्लाई होती हैं. ऐसे में दवाइयों की गुणवत्ता चेक करना आवश्यक है. चिकित्सक भी दवा भंडारण की दवाइयों की गुणवत्ता चेक करने की सिफारिश कर रहे थे. इसके चलते दवा निरीक्षक ने दवा भंडारण का निरीक्षण कर पांच दवाइयों के सैंपल भरे. इसके अलावा स्टोर में रखे पुराने स्टॉक में एक्सपायर दवाइयों की भी जांच-पड़ताल की लेकिन दवा भंडारण में किसी प्रकार की दवाइयां एक्सपायर डेट की नहीं पाई गईं.