हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबावासियों के लिए अच्छी खबर, मेडिकल कॉलेज में मिलेगी सीटी स्कैन और MRI सुविधा - सीटी स्कैन और MRI सुविधा

मार्च के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज में ही लोगों को सीटी स्कैन और MRI सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

medical college chamba
मेडिकल कॉलेज में मिलेगी सीटी स्कैन और MRI सुविधा

By

Published : Jan 23, 2020, 1:38 PM IST

चंबा:नए साल के पहले महीने में चंबावासियों को मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों की सौगात मिलना तय हो गई है. पिछले कई सालों से चंबा मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन की मशीन थी, जिसकी वजह से लोगों को निजी क्लिनिक में जाकर अधिक पैसा खर्च कर सीटी स्कैन करवाना पड़ता था.

एमआरआई के लिए भी लोगों को चंबा से पठानकोट या टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब मार्च के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज में ही लोगों को इन सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. एनएचपीसी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत चंबा मेडिकल कॉलेज को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन देने के लिए एमओयू साइन किए हैं.

वीडियो.

वहीं, सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चंबा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन की लोगों को काफी जरूरत थी. अब एनएचपीसी के साथ एमओयू साइन हुआ है और 10 करोड़ 27 लाख की लागत से यह दोनों मशीनें चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए लाई जाएंगी. साथ ही जिला के करीब 52 स्कूलों के भवनों के लिए 19 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसका एमओयू एनएचपीसी प्रबंधन के साथ साइन कर दिया गया है.

वहीं, एनएचपीसी के महा प्रबंधन विनय कुमार ने बताया कि चंबा जिला में मेडिकल कॉलेज के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन की काफी जरूरत थी जिसके लिए मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू साइन कर दिया गया है और टेंडर प्रक्रिया करवाने से पहले ही बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट की कोई भी कमी नहीं है जैसे ही शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग उन्हें कोई डिमांड देगा तो उसके लिए वह बजट मुहैया करवा देंगे.

ये भी पढ़ें:सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details