चंबा: कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल आपको जरूर मिल जाती हैं. यह कहावत आजकल सलूनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सेरी पंचायत के गांव भटोली के संजय कुमार ने सच साबित कर दी है.
बागवानों के लिए मिसाल बने ये टीचर, पहाड़ में उगा दिए आम के पौधे
संजय कुमार पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और समय का सदुपयोग बेहतरीन ढंग से करते हैं. स्कूल के बाद संजय आम की बागवानी में जुट जाते हैं. संजय कुमार ने अपनी जमीन में आम के 70 से अधिक पौधे लगाये थे और आज ये पौधे बगीचे में तब्दील हो गए हैं और छोटे-छोटे पौधों में आम आने शुरू हो गए हैं.
दरअसल संजय कुमार पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और समय का सदुपयोग बेहतरीन ढंग से करते हैं. स्कूल के बाद संजय आम की बागवानी में जुट जाते हैं. संजय कुमार ने अपनी जमीन में आम के 70 से अधिक पौधे लगाये थे और आज ये पौधे बगीचे में तब्दील हो गए हैं और छोटे-छोटे पौधों में आम आने शुरू हो गए हैं. हालांकि संजय के इस कदम से गांव के लोग अचंभा हैं.
बता दें कि संजय ने आम के अलावा किवी, संतरा, नीम्बू, खुमानी, आड़ू, अखरोट सहित अलग अलग किस्मों के पौधे लगाये हैं और गांव के युवाओं को सेब आदि के साथ-साथ आम के पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. इसके पीछे उनका खास मकसद ये है कि कोशिश करने पर आर्थिकी मजबूत करने में कोई आपको नहीं रोक सकता है.