चंबाः जिला के पुलिस थाना भरमौर के तहत एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत का मामला सामना आया है. मृतक की पहचान प्रीणा निवासी 36 वर्षीय तिलक पुत्र प्रीतम सिंह के रूप में हुई है. मृतक गत रोज अपने भाई की ससुराल में सेवानिवृति कार्यक्रम में शामिल होने गरोला आया था.
भरमौरः रिटायरमेंट पार्टी से घर लौट रहा था व्यक्ति, ढांक से गिरकर मौत - भरमौर
चंबा के भरमौर में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति अपने रिश्तेदार की रिटायरमेंट पार्टी से घर लौट रहा था. अंदेशा है कि बर्फ में पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार तिलक मंगलवार शाम को स्वाई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए घर से निकला था. इस दौरान वह रास्ता भटक कर काफी बर्फ वाले क्षेत्र में चला गया. संभवत यहीं से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. गांव का एक 66 वर्षीय बुजुर्ग जब चारा लेने गया तो उसे वहां पहाड़ी पर एक जूता दिखा. इसके बाद ग्रामीणों को सूचित कर लापता हुए किसी व्यक्ति को लेकर पड़ताल के बाद उक्त युवक के लापता होने की बात सामने आई.
ढांक में उतरकर ग्रामीणों ने शव को निकाला. काफी ऊंचाई से गिरने के चलते युवक के मौके पर ही दम तोड़ देने की संभावना है. जांच अधिकारी अनिल वालिया की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गरोला अस्पताल ले गई है.