चंबा:हिमाचल प्रदेश में प्री मॉनसून के आते ही चंबा जिला में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया है. प्री मॉनसून के दस्तक देते ही चंबा जिला में जमकर बारिश हुई. देर रात हुई भारी बारिश के बाद चंबा भरमौर मार्ग पर राजेरा के पास रविवार को पहाड़ी से लैंडस्लाइड गिरने के चलते मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते सड़क मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली.
हालंकि लोकनिर्माण विभाग पूरी एहतियात के साथ मार्ग को बहाल करने में जुट गया है. जल्द ही मार्ग बहाल होने की उम्मीद की जा रही है. पीडब्ल्यूडी एक्सईएन चंबा जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि अब पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.