हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्री मॉनसून शुरू होते ही लैंडस्लाइड का दौर जारी, चंबा-भरमौर मार्ग पर आवाजाही ठप - भरमौर

रविवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद चंबा-भरमौर मार्ग पर राजेरा के पास रविवार को पहाड़ से लैंडस्लाइड होने के चलते मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते दोनों ओर से गाड़ियों की कतारें लगने से सड़क मार्ग पर लंबा जाम देखने को मिला. हालांकि लोकनिर्माण विभाग पूरी एहतियात के साथ मार्ग को बहाल करने में जुट गया है.

land slide in chamba
चंबा भरमौर मार्ग पर भारी भूस्खलन

By

Published : Jun 21, 2020, 4:04 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में प्री मॉनसून के आते ही चंबा जिला में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया है. प्री मॉनसून के दस्तक देते ही चंबा जिला में जमकर बारिश हुई. देर रात हुई भारी बारिश के बाद चंबा भरमौर मार्ग पर राजेरा के पास रविवार को पहाड़ी से लैंडस्लाइड गिरने के चलते मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते सड़क मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली.

वीडियो

हालंकि लोकनिर्माण विभाग पूरी एहतियात के साथ मार्ग को बहाल करने में जुट गया है. जल्द ही मार्ग बहाल होने की उम्मीद की जा रही है. पीडब्ल्यूडी एक्सईएन चंबा जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि अब पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.

देर रात जमकर भारी बारिश होने के चलते चंबा भरमौर मार्ग पे राजेरा के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसके चलते मार्ग पूरी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. जिसे बहाल करने का पीडब्ल्यूडी विभाग प्रयास कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

पढ़ें:चंबा में नहीं हो पाएगी 70 से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच, स्टाफ की कमी बनी अड़ंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details