चंबा: लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से प्रत्याशी जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कांगड़ा संसदीय सीट से उम्मीदवार किशन कपूर चंबा की चुराह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे.
वर्तमान सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री व बीजेपी के कांगड़ा संसदीय सीट से उम्मीदवार किशन कपूर गुरुवार को चंबा जिला की चुराह विधानसभा क्षेत्र के तीसा पहुंचे. उनके पहुंचने पर महिला मोर्चा चुराह की सैकड़ों महिलाओं के उनका स्वागत किया. किशन कपूर ने यहां महिलाओं से लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा. किशन कपूर ने कहा कि देश में सशक्त सरकार सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही दे सकते हैं. इसको लेकर शुरुआत हमने कल कांगड़ा से की है. उन्होंने कहा कि हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.