चंबा: जिला चंबा की भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में 10 नबंवर को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम नगर पंचायत चुवाड़ी के अंबेडकर भवन त्रिमथ में होगा. जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे.
इस जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत काहरी, अवां, गाहर, जतरुन, परछोड, कुडणु और नगर पंचायत चुवाड़ी को शामिल किया गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर पंचायत चुवाड़ी और जतरुन ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए प्री-जनमंच का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 20 शिकायतें और समस्याएं दर्ज की गई.
बता दें कि दोपहर तक यहां प्री-जनमंच के पंडाल में अधिकारियों-कर्मचारियों की ही अधिक संख्या दिखी. दोपहर तक पंडाल में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां भी खाली ही नजर आई. शाम तक यहां बीस मामले ही प्रशासन के समक्ष पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि अचानक भटियात में रखे जनमंच कार्यक्रम की सूचना अभी तक लोगों के पास नहीं पहुंची है.
बहरहाल प्री-जनमंच के अगले शेड्यूल के तहत 2 नवंबर को ग्राम पंचायत कुडणु और परछोड़, 4 नवंबर को ग्राम पंचायत काहरी और अवां, 5 नवंबर को ग्राम पंचायत काहरी के दूर-दराज के गांव रखेड़ और 6 नवंबर को गाहर ग्राम पंचायत में प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन प्री जनमंच कार्यक्रमों में उप मण्डल स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा. वहीं, दस नबंवर को चुवाड़ी में जनमंच का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंबा के चुराह में धू-धू कर जली कार, देरी से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम