हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 चुनाव पर बोले बीजेपी जिला सचिव अशोक बकारिया, मिशन रिपीट की तैयारी शुरू - भाजपा जिला सचिव अशोक बकारिया

2022 के चुनावों को लेकर चंबा भाजपा जिला सचिव अशोक के साथ खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि संगठन गांव-गांव जाकर लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहा है और उसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

अशोक बकारिया
अशोक बकारिया

By

Published : Nov 6, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 4:59 PM IST

चंबा: विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में दोनों सियासी पार्टियों के संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है. यही कारण है कि दोनों सियासी पार्टियों के संगठन गांव गांव जाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. 2022 में हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तो अलग विषय है, लेकिन दोनों पार्टियों के संगठनों ने अपनी ताकत झोंक दी है.

2022 के चुनावों को लेकर चंबा भाजपा जिला सचिव अशोक के साथ खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई. 2022 में हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी, उसको लेकर संगठन पूरे जोर-शोर से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन गांव-गांव जाकर लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहा है और उसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

चंबा में गुटबाजी को लेकर बोले अशोक बकारिया

अशोक बकारिया ने कहा किचंबा में जो नेताओं के बीच गुटबाजी की बातचीत चल रही है, उसे संगठन बैठकर सुलझा लेगा. ऐसी बातें मीडिया में नहीं आनी चाहिए. इस तरह की बातों से परहेज करना चाहिए. सभी लोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं. भाजपा बड़ा परिवार बन गया है, जिसमें अगर किसी को लगता है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उस घटना से कार्यकर्ताओं को भी सुनेगा.

वीडियो.

चंबा से चार विधानसभा क्षेत्र से चार विधायक हैं, जो अपने अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं. हालांकि 2022 में सभी विधायकों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दोबारा से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है इसी संकल्प के साथ हम लोग कार्य कर रहे हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष और एससी एसटी निगम के उपाध्यक्ष में हो रही जुबानी जंग

चुराह विधानसभा प्रभारी अशोक बकरिया ने कहा कि दोनों नेता हमसे काफी सीनियर हैं, ऐसे में इनके बारे में कुछ नहीं कह सकता जल्द ही इस समस्या को भी सुझाव दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी को लेकर कहीं भी जगजाहिर नहीं हुई है. ऐसे में इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर ऐसा किसी कार्यकर्ता को लगता है. उनके साथ संगठन में बैठ कर बात करेगा.

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र पिछली बार किन्ही कारणों से हमारे हाथ से छूट गया, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ भाजपा कार्य करेगी और भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत आकर विधानसभा भेजेगी गुटबाजी को समाप्त करने के लिए संगठन निरंतर कार्य कर रहा है और 2022 के चुनावों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ एक मंच पर होकर कार्य करेंगे इस तरह की उम्मीद हम लोग कार्यकर्ताओं से कर रहे हैं.

टिकट आंवटन पर बोले जिला सचिव

टिकट देना केंद्रीय चुनाव समिति के हाथ में होता है. जब हमने उनसे 2022 के चुनावों में टिकटों के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं है. इसका निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करती है और वहीं से जिस उम्मीदवार को जहां से टिकट मिलती है. संगठन हमेशा केंद्रीय चुनाव समिति के दिशा निर्देशों पर कार्य करता है.

पढ़ें:BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती

Last Updated : Nov 15, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details