अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: ओवरलोडिंग पर रहेगी पैनी नजर, RTO चंबा ने दिए सख्त निर्देश - क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान बसों एवं व्यवसायिक वाहनों में ओवरलोडिंग करने वालों पर पुलिस तथा परिवहन विभाग की पैनी नजर रहेगी. यह बात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने बुधवार को आरटीओ कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान कही है.
चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन नें अपनी कमर कस ली है, इसी संदर्भ में आरटीओ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई यात्री बस के इंजन पर लगी अतिरिक्त सीट पर बैठा हो या किसी महिला बेटी के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ पाया गया तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें.
आरटीओ ने कहा कि विशेष मौकों जैसे मिंजर व मणिमहेश मेला व अन्य उत्सवों आदि के दौरान बस मालिक विशेष परमिट ले सकते हैं, लेकिन उनके रूट प्रभावित नहीं होने चाहिए. ओंकार ने कहा कि बस ऑपरेटर अपने चालकों को स्वयं यातायात नियमों के प्रति सचेत करें और समय- समय पर बसों का निरीक्षण भी करें.