चंबा:खज्जियार खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. इसे को मिनी स्विट्जरलैंड(mini switzerland) भी कहा जाता है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. भले ही पिछले 1 साल से कोरोना महामारी के चलते पर्यटकों की संख्या यहां काफी कम रही है, लेकिन इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को और विकसित करने के लिए कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोक निर्माण विभाग में बेहतरीन प्रयास किए हैं.
पर्यटन स्थल के चारों तरफ इंटरलॉक टाइल
खज्जियार में मानसून के मौसम में कीचड़ फैल जाता था. इसके चलते पर्यटकों का यहां चलने फिरने में परेशानी आती थी. ये कीचड़ खज्जियार की सुंदरता को दाग भी लगा रहा था, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने इस पर्यटन स्थल के चारों तरफ इंटरलॉक टाइल लगा दीं है. टाइल लगने से खज्जियार की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. इसके साथ ही लोगों को अब यहां कीचड़ के चलते परेशान नहीं होना पड़ेगा. लोक निर्माण विभाग ने करीब तीस लाख रुपए की राशि इस पर खर्च की है.