अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: हॉकी में चंबा की खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, मंडी को दी 4-3 से शिकस्त - minjar mela etv
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दूसरे दिन चंबा ने मंडी को 4-3 से मात दी
चंबा ने मंडी को दी 4-3 से शिकस्त
चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेले का दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया. इसी कड़ी में हॉकी में चंबा और मंडी में रोमांचक मैच देखने को मेला.
पहले हाफ में दोनों टिमों नें एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी और मुकाबला बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ में चंबा की लड़कियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मंडी को 4-3 से हराया.