हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: हॉकी में चंबा की खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, मंडी को दी 4-3 से शिकस्त - minjar mela etv

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दूसरे दिन चंबा ने मंडी को 4-3 से मात दी

चंबा ने मंडी को दी 4-3 से शिकस्त

By

Published : Jul 29, 2019, 5:22 PM IST

चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेले का दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया. इसी कड़ी में हॉकी में चंबा और मंडी में रोमांचक मैच देखने को मेला.
पहले हाफ में दोनों टिमों नें एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी और मुकाबला बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ में चंबा की लड़कियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मंडी को 4-3 से हराया.

चंबा ने मंडी को दी 4-3 से शिकस्त
चंबा मंडी के बाद दो अन्य मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. जिसमें पहला मुकाबला चंबा का सिरमौर के बीच होगा. दूसरा मैच कांगड़ा और ऊना के बीच खेला जाएगा. बता दें कि सात दिवसीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हो रहा है. सांस्कृतिक संध्याओं में जहां देश और प्रदेश के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details