चंबा: विकास खंड सलूणी के आयल जंगल में हुए अवैध कटान के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वन विभाग की शिकायत पर तीसा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जंगल में तोश और देवदार के तीन पेड़ कटे हैं.
इसका खुलासा वन विभाग की टीम ने मौके पर छानबीन के बाद किया है. कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने आयल जंगल में अवैध कटान को लेकर वन विभाग में शिकायत की थी. इस आधार पर वन विभाग की टीम ने जंगल में जांच पड़ताल की. इसमें पाया गया कि जंगल में दो तोश और एक देवदार का पेड़ काटा गया है. वन विभाग वन काटुओं का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.