हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयल जंगल में हुए अवैध कटान का मामला, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - तीसा थाना

आयल जंगल में हुए अवैध कटान के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जंगल में दो तोश और एक देवदार का पेड़ काटा गया है. वन विभाग ने वन काटुओं का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.

illigal cutting tree
आयल जंगल

By

Published : Oct 2, 2020, 1:11 PM IST

चंबा: विकास खंड सलूणी के आयल जंगल में हुए अवैध कटान के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वन विभाग की शिकायत पर तीसा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जंगल में तोश और देवदार के तीन पेड़ कटे हैं.

इसका खुलासा वन विभाग की टीम ने मौके पर छानबीन के बाद किया है. कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने आयल जंगल में अवैध कटान को लेकर वन विभाग में शिकायत की थी. इस आधार पर वन विभाग की टीम ने जंगल में जांच पड़ताल की. इसमें पाया गया कि जंगल में दो तोश और एक देवदार का पेड़ काटा गया है. वन विभाग वन काटुओं का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.

आसपास के लोगों से भी मामले में पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक वन काटुओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है. अब वन विभाग ने तीसा थाना में अवैध कटान को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है. तीसा वन मंडलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आयल जंगल में अवैध कटान के मामले में विभाग ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें:चंबा मेडिकल कॉलेज में पाइपलाइन के जरिये मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा, 70 लाख स्वीकृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details