हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रावी नदी के किनारे खनन माफिया का 'गोरखधंधा', दोगुने दामों पर रेत बेचकर कर रहे मोटी कमाई

चंबा के राजपुरा में सक्रिय रूप से नदी किनारे माफिया देखे जा रहे है. नदी में पानी का बहाव तेज होने के बावजूद भी लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रावी के किनारों पर जा रहे है और बड़ी मात्रा में रेत निकालकर मोटी रकम कमा रहे है. ऐसे में इन लोगों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

रावी नदी
रावी नदी

By

Published : Jul 29, 2020, 1:15 PM IST

चंबा: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी मानसून का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिससे इन दिनों नदी-नाले उफान पर है. इसके चलते चंबा में रावी नदी के किनारे से इन दिनों खनन माफिया भारी मात्रा में रेत निकाल रहे है.

भारी बारिश से नदी के पानी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन खनन माफियाओं ने नदी के किनारे ही अपना डेरा लगाया हुआ है और बड़ी मात्रा में रेत निकालकर मोटी रकम कमा रहे है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारों पर न जाने की अपील की है, जिससे कोई बड़ा हादसा पेश न आए.

जानकारी के अनुसार खनन माफिया दिन में लोगों की नजरों से छिपकर भारी मात्रा में नदी से रेत निकालकर अपने ट्रक भर रहे है और बाजारों में दोगुने दामों पर रेत बेचकर अपनी जेबें भर रहे है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.

इन दिनों चंबा के राजपुरा में सक्रिय रूप से नदी किनारे माफिया देखे जा रहे है. नदी में पानी का बहाव तेज होने के बावजूद भी लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रावी के किनारों पर जा रहे है. ऐसे में इन लोगों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

एसडीएम चंबा शिव प्रताप सिंह ने कहा कि मानसून के चलते जिला में मौसम विभाग की ओर से अर्लट जारी किया गया है और लोगों से भी नदी किनारेे न जाने की अपील की गई है. नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. रावी नदी अपने जलस्तर से ऊपर बह रही है. ऐसे में कोई भी लापरवाही हानिकारक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:शिमला के जुंगा में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details