चंबा: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी मानसून का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिससे इन दिनों नदी-नाले उफान पर है. इसके चलते चंबा में रावी नदी के किनारे से इन दिनों खनन माफिया भारी मात्रा में रेत निकाल रहे है.
भारी बारिश से नदी के पानी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन खनन माफियाओं ने नदी के किनारे ही अपना डेरा लगाया हुआ है और बड़ी मात्रा में रेत निकालकर मोटी रकम कमा रहे है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारों पर न जाने की अपील की है, जिससे कोई बड़ा हादसा पेश न आए.
जानकारी के अनुसार खनन माफिया दिन में लोगों की नजरों से छिपकर भारी मात्रा में नदी से रेत निकालकर अपने ट्रक भर रहे है और बाजारों में दोगुने दामों पर रेत बेचकर अपनी जेबें भर रहे है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.