चंबा:सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाली मौड़ा ग्राम पंचायत के अथेड़ गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही घटना के समय कमरे के अंदर कोई नहीं था. वहीं, परिवार के सदस्यों ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह हुई. घटना के समय परिवार के लोग दूसरे काम-काज में व्यस्त थे. तभी घर के अंदर से आवाज आई. अंदर जाकर देखने पर पाया कि कमरे में लकड़ी के स्लिपर टूट गए थे और मलबा कमरे में जमा हो गया. इसके बाद गांव वालों की मदद से कमरे का सारा सामान निकाल कर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.
इस परिवार के पास दो कमरे थे. अब एक कमरा क्षतिग्रस्त होने से अब पूरा परिवार एक ही कमरे में रहने को मजबूर है. वहीं, लकड़ी के स्लिपर के साथ-साथ उनके पूरे मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इसके बावजूद पूरा परिवार डर के साये में उसी घर में अपना जीवन यापन कर रहा है.