हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण अथेड़ गांव में मकान क्षतिग्रस्त, परिवार ने लगाई सहायता की गुहार - अथेड़ गांव

मौड़ा ग्राम पंचायत के अथेड़ गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि घटना के समय कमरे के अंदर कोई नहीं था. वहीं, परिवार के सदस्यों ने सरकार से प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत घर देने की मांग की है.

room collapsed in athed village
अथेड़ गांव में मकान क्षतिग्रस्त

By

Published : Aug 23, 2020, 12:46 PM IST

चंबा:सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाली मौड़ा ग्राम पंचायत के अथेड़ गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही घटना के समय कमरे के अंदर कोई नहीं था. वहीं, परिवार के सदस्यों ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह हुई. घटना के समय परिवार के लोग दूसरे काम-काज में व्यस्त थे. तभी घर के अंदर से आवाज आई. अंदर जाकर देखने पर पाया कि कमरे में लकड़ी के स्लिपर टूट गए थे और मलबा कमरे में जमा हो गया. इसके बाद गांव वालों की मदद से कमरे का सारा सामान निकाल कर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.

वीडियो.

इस परिवार के पास दो कमरे थे. अब एक कमरा क्षतिग्रस्त होने से अब पूरा परिवार एक ही कमरे में रहने को मजबूर है. वहीं, लकड़ी के स्लिपर के साथ-साथ उनके पूरे मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इसके बावजूद पूरा परिवार डर के साये में उसी घर में अपना जीवन यापन कर रहा है.

बता दें कि इस मकान में अछरी अपनी बहू बीना और दो पोतों मनोज व कृष्ण कुमार के साथ रहती है. मनोज और कृष्ण के सर से पिता केहर सिंह का साया 10 साल पहले ही उठ चुका है. वहीं, अब मकान क्षतिग्रस्त होने से इस परिवार को कई दिक्कतें पेश आ रही हैं. साथ ही परिवार को रोजी रोटी के लिए भी कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस परिवार को सरकार द्वारा आवास मिलना चाहिए. वहीं, परिवार का कहना है कि दस सालों से प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर नहीं मिला है. ऐसे में अब जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गरीब परिवार को मकान दिया जाए, ताकि वह पक्के मकान में रह सकें.

ये भी पढ़ें:चंबा: भरमौर के लाभार्थियों से आनलाईन रूबरू हुए विस अध्यक्ष विपिन परमार

ये भी पढ़ें:चंबा में विधायक विक्रम जरयाल ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन, 16 लाख रुपये से तैयार किया गया है ये भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details