हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा में बारिश ने छीना गरीब परिवार का घर, प्रशासन से लगाई सहायता की गुहार

By

Published : Aug 8, 2019, 10:12 AM IST

चंबा जिला में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जिला चंबा के खुशनगरी पंचायत के ढल्न्जू गांव में एक परिवार का मकान गिर गया, जिसके चलते परिवार बेघर हो गया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता की मांग की है.

पीड़ित परिवार का टूटी घर

चंबा: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. चंबा जिला के खुशनगरी पंचायत के ढल्न्जू गांव में मकान का एक हिस्सा बारिश के दौरान ढह गया.


जानकारी के अनुसार बुधवार शाम के वक्त गांव में एक परिवार का मकान बारिश के दौरान बीच से टूट गया. जिसके चलते उसका सारा समान मलबे में दब गया.


बता दें कि जिस परिवार के साथ यह घटना घटी है वह गरीबी रेखा से नीचे है. जिसके कारण इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता की मांग की है.


चुराह प्रशासन ने कहा कि हमने अपनी टीम भेजी हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details