हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक से डेढ़ फीट तक स्नोफॉल, चंबा की पहाड़ियां बर्फ से ढकी, पांगी घाटी संपर्क मार्ग बाधित - Cold increased due to snowfall in Himachal

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल स्पीति, चंबा सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होने लगा है. वहीं, चंबा जिले में एक से डेढ़ फीट ताजा हिमपात होने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. यहां स्नोफॉल के कारण पांगी घाटी का संपर्क मार्ग बंद होने से यातायात ठप है. पढ़िए पूरी खबर

Himachal Snowfall
हिमाचल में एक से डेढ़ फीट तक स्नोफॉल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:02 PM IST

हिमाचल में एक से डेढ़ फीट तक स्नोफॉल

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में देर रात जमकर ताजा हिमपात होने से सर्दी का एहसास होने लगा है. चंबा जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी एक से डेढ़ फीट के आसपास ताजा हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साचपास में डेढ़ फीट तक हिमपात हुई है. जिससे पांगी घाटी जाने वाला संपर्क मार्ग बंद हो गया है. यहां गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. प्रशासन ने लोगों को इस मार्ग पर नहीं जाने की हिदायत दी है.

चंबा जिला का सबसे दुर्गम और जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी सर्दियों के मौसम में बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है. क्योंकि यहां लगातार पहाड़ों पर हिमपात होता है. इसके चलते पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग बंद हो जाता है. जिसके चलते इसे नवंबर 15 को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाता है और घाटी का संपर्क शेष दुनिया से 6 महीने के लिए कट जाता है. हालांकि, चंबा जिला को जोड़ने वाला सबसे नजदीक यही एकमात्र मार्ग है, लेकिन जब भारी बर्फबारी होती है तो यह मार्ग बंद होता है और घाटी के लोगों को हवाई सेवाओं के माध्यम से या जम्मू कश्मीर के माध्यम से चंबा पहुंचना पड़ता है.

पांगी घाटी को जोड़ने वाला मार्ग जब बंद हो जाता है तो, उसके बाद घाटी के लोग हवाई सेवाओं के माध्यम से भी चंबा जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. यहां जब कोई बीमार होता है तो, हवाई सेवा के माध्यम से जिला मुख्यालय पहुंचाया जाता है. इसके अलावा घाटी के लोग वाया जम्मू कश्मीर होते हुए चंबा को आते हैं, जो काफी लंबा सफर होता है. इससे समय की भी बर्बादी होती है और पैसा भी ज्यादा खर्च होता है.

ये भी पढ़ें:Himachal Snowfall: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी, रोहतांग दर्रा पर भी छाई बर्फ की चादर

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details