चंबा: हिमाचल प्रदेश की उड़नपरी एवं चंबा जिले की सीमा ने राष्ट्रीय स्तर की इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन कर देवभूमि के नाम का डंका बजाया है. उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन गर्ल सीमा ने दस हजार व पांच हजार मीटर दौड़ में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किया है. सीमा की इस उपलब्धि ने हिमाचल प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. सीमा ने दस हजार मीटर की दौड़ को 34:20.01 मिनट में पार कर स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं 5000 मीटर की दौड़ को 16:11.50 मिनट में पार कर सिल्वर मैडल अपने नाम किया.
हिमाचल की उड़नपरी का अगला लक्ष्य: बता दें कि चंबा जिले की यह धाविका अब तक बीस से ज्यादा राष्ट्रीय मैडल, कई एशिया व अंतर्राष्ट्रीय मेडल के साथ-साथ कई राष्ट्रीय रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज करवा चुकी है. इतना ही नहीं यूथ ओलंपिक में भाग लेने वाली हिमाचल की पहली महिला धाविका बनी है. सीमा वर्तमान में मध्यप्रदेश भोपाल में प्रशिक्षण ले रही हैं. इसका सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. सीमा का अगला लक्ष्य है 12 से 16 जुलाई 2023 को पटाया थाईलैंड में होने जा रही एशीयन ऐथलैटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक हासिल करना है. इसके आलावा इसी साल नेशनल चैंपियनशिप गोवा में और एशियन खेल चैंपियनशिप जो कि सितंबर में चाइना में होगी उसमें स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखा है.
अंतराष्ट्रीय पदक लाने वाली हिमाचल की तीसरी धाविका:चंबा जिले के चुराह क्षेत्र के रेटा गांव से संबंध रखने वाली सीमा हिमाचल की ऐसी तीसरी धाविका बनी थी, जिसने अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत कर देश की झोली में डाला था. बैंकाक में हुई चैंपियनशिप में सीमा ने 3000 मीटर की दौड़ 10ः05ः27 मिनट में पूरी कर प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इससे पूर्व हिमाचल से संबंध रखने वाली सुमन राॅवत और कमलेश ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीते हैं.