हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार ने होटल कारोबारियों को दी रियायत, मनोज चड्ढा ने CM जयराम का जताया आभार - chamba news

डलहौजी होटल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनोज चड्ढा ने प्रदेश सरकार की होटल कारोबारियों को दी गई रियायतों की सराहना की है और जयराम सरकार का आभार जताया है. हिमाचल सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में होटल कारोबारियों का छह माह के लिए इलेक्ट्रिसिटी डिमांड चार्ज को माफ कर दिया गया है.

Dalhousie Hotel Association's PC
डलहौजी होटल एसोसिएशन की पीसी

By

Published : May 3, 2020, 8:23 PM IST

डलहौजी/चंबाःपर्यटन नगरी डलहौजी में प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य और डलहौजी होटल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनोज चड्ढा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मनोज चड्ढा ने प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सरकार ने छह महीने की अवधि के लिए इलेक्ट्रिसिटी डिमांड चार्ज को माफ करने का फैसला किया है, जिसके लिए उन्हें लगभग 15 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की गई है.

साथ ही राज्य सरकार ने भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार बोर्ड के तहत पंजीकृत लगभग एक लाख श्रमिकों को 2000 रुपये दिए हैं, जिस पर अब तक 20 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. होटल कारोबारियों की प्रमुख मांगों में से एक मांग इलेक्ट्रिसिटी डिमांड चार्ज को माफ करने की थी, जिसे सरकार ने स्वीकृती देते हुए को आगामी छह माह के लिए माफ कर दिया गया है.

वीडियो

सरकार के इस फैसले का होटल एसोसिएशन डलहौजी के मुख्य संरक्षक मनोज चड्ढा ने स्वागत किया है और इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है. मनोज चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए शहरी जनता को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार मुहैया करवाना भी एक सराहनीय कदम है.

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की अन्य समस्याओं का निवारण करने व अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए किए जाने वाले अन्य उपचारात्मक उपायों बारे सुझाव देने के लिए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है.

पढ़ेंःबाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी, सूबे के 4 जिलों से HRTC की 47 बसें चंडीगढ़ रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details