डलहौजी/चंबाःपर्यटन नगरी डलहौजी में प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य और डलहौजी होटल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनोज चड्ढा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मनोज चड्ढा ने प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सरकार ने छह महीने की अवधि के लिए इलेक्ट्रिसिटी डिमांड चार्ज को माफ करने का फैसला किया है, जिसके लिए उन्हें लगभग 15 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की गई है.
साथ ही राज्य सरकार ने भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार बोर्ड के तहत पंजीकृत लगभग एक लाख श्रमिकों को 2000 रुपये दिए हैं, जिस पर अब तक 20 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. होटल कारोबारियों की प्रमुख मांगों में से एक मांग इलेक्ट्रिसिटी डिमांड चार्ज को माफ करने की थी, जिसे सरकार ने स्वीकृती देते हुए को आगामी छह माह के लिए माफ कर दिया गया है.