चंबा: जनजातीय उपमंडल भरमौर में ताजा बर्फबारी हुई है. उपमंडल मुख्यालय समेत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मध्यरात्रि के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. अभी भी कई स्थानों पर बर्फ के फाहे गिर रहे है.
बर्फबारी के बाद तापमान शून्य में चल रहा है. समूचा भरमौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. कुल-मिलाकर कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों के भीतर दुबकने के लिए मजबूर हैं. मौसम अभी भी बिगड़ैल बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. वहीं, प्रदेश के चार जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
रविवार को बिगड़ना शुरू हुआ था मौसम
रविवार को ही समूचे भरमौर उपमंडल में दिन भर बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया था और यह रात तक जारी रहा. मध्यरात्रि के बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया.