हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में भारी बारिश और बर्फबारी ने मचाई तबाही, 470 सरकारी भवन समेत 120 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त - सरकारी भवन

हिमाचल में मार्च महीने में भी भारी बारिश और बर्फबारी का सितम जारी. चंबा में अब तक बर्फबारी और बारिश से करोड़ों का नुकसान. फरवरी महीने की रिपोर्ट में हुआ इतना नुकसान.

चंबा में भारी बर्फबारी

By

Published : Mar 15, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 3:54 PM IST

चंबा: मार्च महीने में भी हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पिछड़ा जिला में आसमानी आफत से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. वहीं, हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी से चंबा में करीब 120 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

चंबा में भारी बर्फबारी

जानकारी के मुताबिक चंबा उपमंडल में भारी हिमपात और बारिश के चलते 120 कच्चे मकान टूट गए हैं. साथ ही 354 लोगों के घरों की दीवारें और खेती बाड़ी की जमीन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, करीब 70 गोशालाएं और 12 पक्के मकान और 5 कच्चे मकान पूरी तरह से टूट गए हैं.

चंबा में भारी बर्फबारी

बीते फरवरी महीने में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट एसडीएम ऑफिस पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार 470 सरकारी भवनों (जिनमें आंगनबाड़ी, पटवार खाना, पंचायत घर शामिल हैं) को भी नुकसान पहुंचा है. एसडीएम ऑफिस की ओर से रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details