चंबा :जिले के पहाड़ी इलाकों में सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है. बरसात अच्छी होने के कारण किसानों ने खुशी जताई है. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल तैयार हो रही है, लेकिन बारिश नहीं होने के चलते मक्की की फसल सूखने लगी थी.
मक्की के साथ-साथ किसानों के लिए अपने मवेशियों को घास की भी समस्या पैदा होने लगी थी. ऐसे में आज सुबह से जमकर हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. किसानों ने बताया कि मक्की की फसल के लिए बारिश ने अमृत का काम किया. अब फसल अच्छी होने की उम्मीद है. दूसरी और किसानों का कहना है कि बिना बारिश के मक्की की फसल सूखने लगी थी. जिसके चलते हमें काफी परेशान होना पड़ रहा था.