हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश ने खोली PWD की पोल, चंबा तीसा मार्ग पानी से लबालब - ईटीवी भारत

चंबा तीसा मार्ग पर एक दर्जन से अधिक स्थान ऐसे हैं जहां बारिश होने से सड़कों पे पानी जमा हो जाता हैं जिससे कई बार वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Heavy rains in Chamba

By

Published : Jul 10, 2019, 9:18 AM IST

चंबा: जिला में मानसून की पहली ही बारिश ने लोकनिर्माण विभाग की दावों की पोल खोल के रख दी है. दरअसल जिला के चंबा तीसा मार्ग पर भटोली सहित कई स्थानों पर बारिश का पानी सड़कों पर लबालब भर गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग के दावे कितने सही साबित हो रहे हैं.

मानसून की पहली बारिश ने खोली PWD की पोल. (वीडियो)
मानसून से पहले लोकनिर्मान विभाग मानसून से निपटने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन पहली ही बारिश ने विभाग के दावों पर प्रश्नचिह्न लगा रहें हैं. बता दें कि चंबा तीसा मार्ग पर एक दर्जन से अधिक स्थान ऐसे हैं जहां बारिश होने से सड़कों पे पानी जमा हो जाता हैं जिससे कई बार वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर पानी लगने के कारण लोगों को भी आने जाने में भी परेशानी हो रही है साथ ही साथ घटना की की आशंका भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details