चांबा: जिला चंबा में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. देर रात तक हुई बारिश के कारण जिला के 89 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
बारिश की वजह से चंबा क्षेत्र के छह, सलूणी क्षेत्र के 11, डलहौजी क्षेत्र के 35, भरमौर क्षेत्र के 25 और तीसा क्षेत्र की 12 सड़कों पर भारी भूस्खलन हुआ है. सड़कें बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, वहीं कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.