हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद पर्यटकों का डलहौजी आने का सिलसिला जारी, एहतियातन प्रशासन ने उठाए ये कदम - डलहौजी प्रशासन ने उठाए कदम

बर्फबारी के बाद डलहौजी में पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने अहम कदम उठाए हैं. पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए ये ट्रैफिक प्लान चार जनवरी तक जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियां जो खाद्या सामाग्री से जुड़ी होंगी, उन्हें छूट दी गई है.

डलहौजी में ट्रैफिक
डलहौजी में ट्रैफिक

By

Published : Jan 1, 2021, 9:05 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात कदम उठाए हैं. प्रशासन ने इसको लेकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है.

प्रशासन ने पुलिस को जारी किए निर्देश

ट्रैफिक प्लान के तहत गाड़ियां बनीखेत से डलहौजी और डलहौजी से बनीखेत की तरफ जा सकती है. डलहौजी प्रशासन ने पुलिस को निर्देश दिए हैं की सुबह आने वाली गाड़ियों को बनीखेत में रोका जाएगा. उसके बाद बारह बजे के करीब ये गाड़ियां डलहौजी का रुख करेंगी. इसके अलावा डलहौजी से भी पर्यटकों की गाड़ियां इसी समय के अनुसार निकलेंगी ताकि जाम जैसे हालात पैदा ना हो सके.

वीडियो

ट्रैफिक प्लान चार जनवरी तक लागू

पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए ये ट्रैफिक प्लान चार जनवरी तक जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियां जो खाद्या सामाग्री से जुड़ी होंगी, उन्हें छूट दी गई है. डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर का कहना है की बर्फबारी के बाद पुलिस को निर्देश दिए गए हैं की ट्रैफिक प्लान के तहत अब बनीखेत से डलहौजी को आने वाली पर्यटकों की गाड़ियों को सुबह बनीखेत में रोका जाएगा. उसके बाद बारह बजे ये गाड़ियां डलहौजी को भेजी जाएगी. इसी तरह ये गाड़ियां डलहौजी से बनीखेत को भेजी जाएगी ताकि पर्यटकों की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

पारा गिरने से बढ़ी परेशानी

सर्दियों के चलते स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस साल ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. डलहौजी में तापमान -0 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details