चंबा:बकरीद का त्योहार शनिवार मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार रंग फीका ही रहेगा, हालांकि त्योहार को घरों में मनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश में मुस्लिम समाज के लोग जिले में बड़ी संख्या में रहते हैं, लेकिन इस बार बकरों की कुर्बानी कम होने की संभावना जताई जा रही है. यहां हर तीसरे घर में बकरे की कुर्बानी दी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा हो पाएगा इसकी संभावना कम ही दिखाई दे रही है.
बकरों का कोरोबार 60 फीसदी कम
जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट के इस दौर में जिले में पिछले साल की तुलना में बकरों का कोरोबार 60 फीसदी तक कम हुआ है. इसका कारण जिले से दूसरे जिलों में नहीं जाना माना जा रहा है. हर साल बकरीद पर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और अन्य प्रदेशों से बकरों को लाया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने आसपास के इलाकों से कुर्बानी के लिए बकरों को खरीदा जिनकी कुर्बानी शनिवार को दी जाएगी.
कुर्बानी देकर मांगेंगे दुआ