चंबा: भरमौर दौरे पर पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानिया ने उपमंडल मुख्यालय में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने सभी अधिकारियों को रूटीन से हटकर नए विजन के साथ काम करने की नसीहत दी है. पठानिया ने कहा कि अधिकारी इस ध्येय के साथ कार्य करें, ताकि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके.
जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में जनजातीय उपयोजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 65 करोड़ 79 लाख की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं. विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 67 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है. बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
इस दौरान पठानिया ने कहा कि कृषि उद्यान व खंड विकास अधिकारी भरमौर उपमंडल में विभिन्न पंचायतों में 100 किसानों के लिए जल स्त्रोतों के दस-दस चेक डैम निर्मित करेंगे. जिनके लिए एक वृद्ध योजना पर संयुक्त रुप से 15 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करेंगे और इसकी डीपीआर तैयार करके डीसी चंबा को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.