चंबा: जिला चंबा में वन नियमों की अनदेखी करने वाली एक कंपनी के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने मौके पर पहुंच कर कंपनी के अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशर पर तालाबंदी कर दी. शनिवार को संबंधित अधिकारी अपनी इस कार्रवाई के बारे में वन मंडल चंबा कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल चंबा के चांजू क्षेत्र में एक जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी ने अपनी डंपिंग साइट पर बिना अनुमति के स्टोन क्रशर लगाकर क्रशर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि वन विभाग चंबा के अधिकारियों ने उक्त कंपनी को नियमों की अनदेखी न करने की हिदायत दी थी, लेकिन कंपनी अपने लाभ के लिए वन विभाग के नियमों को उल्लंघन करती रही.