हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा बस हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने जताया शोक, जांच के दिए आदेश - चंबा बस हादसा

चंबा हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद परिवहन मंत्री ने शोक जताकर हादसे की जांच के निर्देश दिए है. परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा जो घायल है उनका इलाज किया जा रहा है.

Forest and Transport Minister expressed grief over the Chamba bus accident
चम्बा बस हादसे पर वन एवं परिवहन मंत्री ने जताया शोक

By

Published : Mar 10, 2020, 1:24 PM IST

चंबा:हिमाचल के भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चेहली पर चंडीगढ़ से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. घायलों को निजी वाहनों के जरिये मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम, प्रशासनिक अमला, एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस हादसे पर शोक जताया. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बस दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे. वहीं, घायलों व मृतकों को सरकार की ओर से नियमावली के अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी. ठाकुर ने कहा कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे. सभी लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया.अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है कि इस हादसे की जांच करे.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details