चंबा: जिले के सलूणी उपमंडल के सुंडला गांव के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना के चार घंटे तक वन विभाग के किसी कर्मचारी या फायर वाचर वहां नहीं दिखाई दिया.
सुंडला गांव के जंगल में लगी आग, धूं-धूं कर जली वन संपदा - current news
प्रदेश में फायर सीजन जून महीने से शुरू हो गया है. चंबा के सलूणी उपमंडल के सुंडला गांव के जंगलों में अचानक आग लगने से जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
सुंडला गांव के जंगलों में लगी आग
बता दें कि फायर सीजन जून माह से शुरू हो गया है. ऐसे में विभाग द्वारा टीमें गठित की गई हैं, लेकिन चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से ये फायर वाचर और टीमें कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.