हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भटियात में आग की भेंट चढ़ी दो गौशालाएं, चार मवेशियों की झुलसने से मौत - Himachal Pradesh news

चंबा के भटियात उपमंडल की खनोड़ा पंचायत के सिंबलघट्टा गांव में दो गौशालाएं आग की भेंट चढ़ गई. सिंबलघट्टा गांव की शीला देवी और नेकराम की गौशाला में बुधवार रात अचानक आग लग गई. जब तक बचाव कार्य शुरू हो पाता तब तक आग में झुलसने से अंदर बंधे चार मवेशियों की मौत हो गई है. दोनों प्रभावितों को फौरी राहत दे दी गई है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

four cattle after fire outbreak in cowshed at Bhatiyat of district chamba
MLA Vikram Jaryal gave immediate relief of 20 and 10 thousand to the victims

By

Published : Dec 17, 2020, 3:26 PM IST

चंबाःहिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भटियात उपमंडल की खनोड़ा पंचायत के सिंबलघट्टा गांव में दो गौशालाएं आग की भेंट चढ़ गई. गौशाला के अंदर मौजूद चार मवेशी आग में झुलसने से काल का ग्रास बन गए. प्रशासन की ओर से दो प्रभावितों को तीस हजार की राशि फौरी राहत दी गई है. स्थानीय विधायक विक्रम जरयाल ने मौके का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है.

पीड़ितों को मिली फौरी राहत

जानकारी के मुताबिक, सिंबलघट्टा गांव की शीला देवी और नेकराम की गौशाला में बुधवार रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते साथ में सटी दूसरी गौशाला ने भी आग पकड़ ली. जब तक बचाव कार्य शुरू हो पाता तब तक आग में झुलसने से अंदर बंधे चार मवेशियों की मौत हो गई है जिससे दोनों परिवारों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है.

विधायक विक्रम जरयाल ने पीड़ितों को दी 20 और 10 हजार की राहत राशि.

विधायक ने दिया हर संभव का आश्वासन

सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने गुरूवार को मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. स्थानीय विधायक विक्रम जरयाल ने पीड़ितों को 20 और 10 हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी है. सिहुंता इलाके के तहसीलदार मुकुल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों प्रभावितों को फौरी राहत दे दी गई है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में ठंड का प्रकोप जारी, 22 तक साफ बना रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details