चंबा: जिला चंबा में इस बार टमाटर की पैदावार बंपर हुई है, लेकिन उसके बावजूद किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते किसान अपने खेतों से टमाटर की फसल फेंकने को मजबूर हो गए हैं. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले भरमौर, तीसा, सलूणी, पांगी, मेहंला, इत्यादी क्षेत्रों में किसान लोग जमकर टमाटर की फसल का कारोबार करते हैं.
बता दें कि अप्रैल के महीने में टमाटर की फसल (Tomato Crop) लगानी शुरू की होती है. जो जुलाई के महीने में पकने लगती है. इस बार फसल तो बेहतर हुई थी, लेकिन बाजार में दाम न के बराबर होने के चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है. बाजार में किसानों को पांच रुपये प्रति किलो के हिसाब से अपना टमाटर बेचना पड़ रहा है, जिसके चलते किसानों की लागत मूल्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है.