हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माई का बाग में पानी की आपूर्ति ठप, विभाग और लोगों के बयानों में टकराव - Junior Engineer Dixit Kumar

पेयजल आपूर्ति बंद होने से सुल्तानपुर वार्ड के माई का बाग मोहल्ले में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मोहल्लावासियों ने कहा कि एक सप्ताह से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. वहीं, जल शक्ति विभाग की ओर से पानी की सप्लाई सुचारू करने की बात कही जा रही है. पेयजल उपभोक्ताओं ने दो टूक शब्दों में जल शक्ति विभाग को चेताया है कि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर डीसी कार्यालय चंबा के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग और प्रशासन की होगी.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 2, 2021, 6:59 PM IST

चंबा: सुल्तानपुर वार्ड के माई का बाग मोहल्ले में एक सप्ताह से पानी की बूंद नहीं आई है. पेयजल आपूर्ति बंद होने से मोहल्लावासियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. नतीजतन प्राकृतिक जलस्त्रोत से ही मोहल्लावासी पानी लाने को मजबूर हैं.

पानी की आपूर्ति करने की मांग

मोहल्लावासियों ने कहा कि एक सप्ताह से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. पेयजल आपूर्ति बंद होने के बारे में जब विभागीय कर्मचारियों को अवगत करवाते हैं तो वह दोपहर एक बजे तक पानी आ जाने की बात कहते हैं. बावजूद इसके अभी तक पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते प्राकृतिक जल स्त्रोत में भी पानी काफी सूख चुका है.

सप्लाई सुचारू करने का दावा

जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिक्षीत कुमार ने कहा कि मोहल्ले में बिछी पुरानी पाइप लाइन बंद पड़ जाने से इस प्रकार की नौबत पेश आई थी. उन्होंने कहा कि मोहल्ले में नई पेयजल लाइन बिछाकर पेयजल सप्लाई सुचारू करवा दी गई है. वहीं मोहल्लावासियों ने समस्या का समाधान करवाने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:104 साल के हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी, आज भी वही जोश है बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details