चंबा: सुल्तानपुर वार्ड के माई का बाग मोहल्ले में एक सप्ताह से पानी की बूंद नहीं आई है. पेयजल आपूर्ति बंद होने से मोहल्लावासियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. नतीजतन प्राकृतिक जलस्त्रोत से ही मोहल्लावासी पानी लाने को मजबूर हैं.
पानी की आपूर्ति करने की मांग
मोहल्लावासियों ने कहा कि एक सप्ताह से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. पेयजल आपूर्ति बंद होने के बारे में जब विभागीय कर्मचारियों को अवगत करवाते हैं तो वह दोपहर एक बजे तक पानी आ जाने की बात कहते हैं. बावजूद इसके अभी तक पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते प्राकृतिक जल स्त्रोत में भी पानी काफी सूख चुका है.