हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर से डॉक्टर जनक राज को भाजपा का टिकट, पूर्व मंत्री भरमौरी को बताया सूखा पेड़ - hp bjp news

आईजीएमसी के न्यूरोसर्जन डॉ जनकराज को चंबा जिले की भरमौर सीट से टिकट दिया गया है. टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी आलाकमान के साथ अपने देवी-देवताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को लेकर बयान दिया. (BJP candidate from Bharmour) (Dr Janak Raj BJP candidate) पढ़ें पूरी खबर...

Dr Janak Raj BJP candidate
Dr Janak Raj BJP candidate

By

Published : Oct 19, 2022, 3:27 PM IST

चंबा:सालों तक आम जनता का इलाज करने वाले डॉक्टर जनक राज को चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े हुए डॉक्टर जनक राज अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने टिकट के लिए पार्टी आलाकमान के साथ अपने देवी-देवताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है. (BJP candidate from Bharmour) (Dr Janak Raj BJP candidate)

अब समाज में फैली बीमारियों का करेंगे इलाज: डॉक्टर जनक राज ने कहा कि उनके इलाके को कई सालों तक वह सुविधा नहीं मिल सकी है, जिसका क्षेत्र हकदार है. उन्होंने कहा कि वह सालों तक जनता का शारीरिक इलाज करते आए हैं वहीं, अब वह समाज में फैली बीमारियों का इलाज करेंगे. भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनक राज ने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधा के क्षेत्र में काम करेंगे.

भरमौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज

पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी बताया सूखा पेड़: साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सूखा पेड़ ना तो छाया देता है और न ही फल. ऐसे में जनता अब उगते पौधे के साथ चलेगी जो उन्हें छांव भी देगा और फल भी. उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा के साथ चलने का मन बना चुकी है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की बेहतर सुविधा के लिए भाजपा का साथ दें. (himachal bjp candidate list)

दो डॉक्टरों को टिकट- बीजेपी ने इस बार दो डॉक्टरों को टिकट दिया है. आईजीएमसी के न्यूरोसर्जन डॉ जनकराज को चंबा जिले की भरमौर सीट से टिकट दिया गया है जबकि डॉ. राजेश कश्यप एक बार फिर सोलन सीट से चुनाव लड़ेंगे. (Himachal BJP candidates list released)

डॉ. जनक राज को बधाई देते लोग.

कौन है डॉ. जनक राज:डॉ. जनक जनरल सर्जरी में एमएस डिग्री के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच यानी सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री होल्डर हैं. यह पूर्व में आईजीएमसी के एमएस भी रह चुके हैं. पिछली बार भी उन्होंने ऐन चुनावी समय में लंबा अवकाश लिया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वह वापस ड्यूटी पर लौट आए थे. हालांकि इस बार उन्हें भाजपा ने टिकट दिया है. अब देखना ये होगा की डॉक्टर जनक राज चुनावी रण में कितने खरे उतरेंगे.

ये भी पढ़ें:Himachal Assembly Election 2022: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इनका टिकट कटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details