चंबा:सालों तक आम जनता का इलाज करने वाले डॉक्टर जनक राज को चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े हुए डॉक्टर जनक राज अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने टिकट के लिए पार्टी आलाकमान के साथ अपने देवी-देवताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है. (BJP candidate from Bharmour) (Dr Janak Raj BJP candidate)
अब समाज में फैली बीमारियों का करेंगे इलाज: डॉक्टर जनक राज ने कहा कि उनके इलाके को कई सालों तक वह सुविधा नहीं मिल सकी है, जिसका क्षेत्र हकदार है. उन्होंने कहा कि वह सालों तक जनता का शारीरिक इलाज करते आए हैं वहीं, अब वह समाज में फैली बीमारियों का इलाज करेंगे. भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनक राज ने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधा के क्षेत्र में काम करेंगे.
पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी बताया सूखा पेड़: साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सूखा पेड़ ना तो छाया देता है और न ही फल. ऐसे में जनता अब उगते पौधे के साथ चलेगी जो उन्हें छांव भी देगा और फल भी. उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा के साथ चलने का मन बना चुकी है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की बेहतर सुविधा के लिए भाजपा का साथ दें. (himachal bjp candidate list)