हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के स्काउट्स गाइड ने निहारी पर्यटन नगरी डलहौजी, खूबसूरती के हुए कायल - delhi

शिविर के पहले दिन रविवार को प्रतिभागियों ने पर्यटक स्थल पंजपुला में रेप्लिंग, जिमारिग, वैली क्रासिग, और जंगलों में ट्रेकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लिया.

स्काउट्स गाइड टीम

By

Published : Mar 24, 2019, 11:30 PM IST

चंबा: स्काउट्स एंड गाइड्स दिल्ली का एक दल तीन दिवसीय प्राकृतिक शिक्षण शिविर के लिए रविवार को डलहौजी पहुंचा. दल में दिल्ली के 17 विभिन्न स्कूलों के 119 प्रतिभागी बच्चे शामिल हैं.
सहायक संगठन आयुक्त (स्काउट) मनी राम गिरी, सहयोगी सहायक संगठन आयुक्त (गाइड) मंजुला सिंह की देखरेख में ये लोग पर्यटन नगरी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रकृति से रुबरु होंगे. इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.

स्काउट्स गाइड टीम

शिविर के पहले दिन रविवार को प्रतिभागियों ने पर्यटक स्थल पंजपुला में रेप्लिंग, जिमारिग, वैली क्रासिग, और जंगलों में ट्रेकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. मनी राम गिरी और मंजुला सिंह ने बताया कि स्काउट एंड गाइड के लिए इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं.
प्रतिभागियों ने बताया कि शिविर काफी रोमांचक है और इस दौरान उन्हें काफी कुछ सिखने व साहसिक गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिल रहा है. डलहौजी एक रमणीय पर्यटक स्थल है और विद्यार्थियों को डलहौजी में नेचर स्टडी शिविरों जरूर आना चाहिए. शिविर के सफल संचालन में अमन सरोहा व कमल कुमार भी सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details